नाहन : नोहराधार में आज प्राथमिक शिक्षक संघ नोहराधार की कार्यकारिणी के सदस्यों ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार से एक शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर संघ के पदाधिकारियों ने विनय कुमार को शाल, टोपी और गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया।
इस भेंट के दौरान, संघ के सदस्यों ने उपाध्यक्ष को शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं और लंबित मांगों से अवगत कराया। संघ ने खण्ड नोहराधार में एक अलग बी.ई.ई.ओ. ¼BEEO½ कार्यालय भवन की मांग की उन्होंने कहा कि पिछले 20 वर्षो से यह कार्यालय बी.आर.सी.सी. ¼BRCC½ भवन में ही चल रहा है जिससे शिक्षकों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

इस दौरान संघ ने बच्चों के शारीरिक विकास के महत्व पर जोर देते हुए, प्राथमिक स्कूलों में ’अंडर-12’ खेलों को फिर से शुरू करने की मांग की।
इस दौरान संघ के अध्यक्ष राजेश तोमर, महासचिव जयपाल अदमाईक, जिला पी.टी.एफ. के मुख्य सलाहकार सतपाल, रूप राज कमल, शमशेर जंग, सोमदत्त पुंडीर, राकेश ठाकुर, तपेंद्र, सुर्या, भरत सिंह, दिलावर सिंह, देशराज, सुभाष तथा अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।