बघाट बैंक लोन डिफाल्ट: 16.63 लाख रुपये न चुकाने पर सोलन निवासी गिरफ्तार

Photo of author

By Hills Post

सोलन: बघाट बैंक से लोन लेकर उसे न चुकाने वाले एक और बकाएदार को सोलन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर बैंक का ब्याज सहित 16.63 लाख रुपये बकाया है। अदालत द्वारा कई बार नोटिस दिए जाने के बावजूद पेश न होने पर आरोपी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सोलन के सन्नी साइड निवासी प्रेम नाथ जसवाल ने बघाट बैंक से लोन लिया था। जब वह तय समय सीमा के भीतर लोन चुकाने में नाकाम रहे, तो बैंक ने उन्हें डिफाल्टर घोषित कर दिया।

इसके बाद, लोन रिकवरी का यह मामला सहायक रजिस्ट्रार सहकारी समितियां, सोलन की अदालत में चला गया। अदालत द्वारा प्रेम नाथ जसवाल को पेश होने के लिए कई बार नोटिस जारी किए गए, लेकिन वह पेश नहीं हो रहे थे। इस पर अदालत ने 25 अक्टूबर को उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया।

इसी वारंट पर कार्रवाई करते हुए शहर पुलिस चौकी सोलन की टीम ने बुधवार (29 अक्टूबर) को आरोपी प्रेम नाथ जसवाल को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें अदालत में पेश किया।

22 डिफाल्टरों पर चल रही है कार्रवाई
पुलिस ने बताया कि बघाट बैंक के लोन डिफाल्टरों के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी है। अदालत ने कुल 22 डिफाल्टरों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किए थे।

इनमें से 9 बकाएदार सोलन जिले के हैं, जिनमें से 3 को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और 3 ने खुद अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया है। सोलन के 3 अन्य डिफाल्टरों की तलाश जारी है।

बाकी 13 बकाएदार शिमला और सिरमौर जिलों के रहने वाले हैं, जिनके गिरफ्तारी वारंट संबंधित जिलों की पुलिस को भेज दिए गए हैं।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।