बद्दी: नमाज़ अदा करते वक्त तीन नकाबपोशों ने दी पिस्टल दिखाकर धमकी, पुलिस जांच में जुटी

Photo of author

By पंकज जयसवाल

सोलन: औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के अंतर्गत आने वाले गाँव हांडाकुण्डी में दिनदहाड़े मारपीट और पिस्टल दिखाकर डराने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, शनिवार दोपहर लगभग 2:00 बजे हांडाकुण्डी निवासी राज मोहम्मद खान अपने घर की छत पर नमाज़ अदा कर रहे थे। उनके साथ उनके बहनोई रफीक भी मौजूद थे। इसी दौरान एक बिना नंबर प्लेट की बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार तीन अज्ञात युवक वहाँ पहुंचे।

पीड़ित राज मोहम्मद ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि इन युवकों ने उनके और उनके बहनोई के साथ बिना किसी कारण मारपीट शुरू कर दी। हद तो तब हो गई जब आरोपियों में से एक ने उन्हें डराने के लिए पिस्टल जैसी कोई वस्तु (हथियार) दिखाई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक (SP) बद्दी विनोद धीमान और उप-पुलिस अधीक्षक (DSP) मुख्यालय योगराज चंदेल ने स्वयं घटनास्थल का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया।

SP विनोद धीमान ने कहा: “हमने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर लिया है। अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी (CCTV) फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष पुलिस टीमों का गठन कर दिया गया है।”

दिनदहाड़े हुई इस घटना से क्षेत्र के लोगों में असुरक्षा का भाव है। पुलिस ने स्थानीय निवासियों से अपील की है कि यदि किसी को भी संदिग्धों के बारे में कोई जानकारी मिले, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। फिलहाल, अन्वेषणाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं और मामले की गहनता से जांच जारी है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।