बद्दी पुलिस की बड़ी सफलता, लंबे समय से फरार घोषित अपराधी PO सेल के हत्थे चढ़ा

Photo of author

By पंकज जयसवाल

सोलन: बद्दी पुलिस के उद्घोषित अपराधी (PO) सेल ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए लंबे समय से फरार चल रहे बलविंदर सिंह (पुत्र राम पाल, निवासी गांव बुल्होवाल, होशियारपुर, पंजाब) उद्घोषित अपराधी को पंजाब से गिरफ्तार कर लिया है।

बलविंदर सिंह के विरुद्ध महिला पुलिस थाना बद्दी में वर्ष 2020 में FIR संख्या 45/2020 के तहत गंभीर धाराओं में मामला दर्ज था। मामले के दर्ज होने के बाद से ही आरोपी लगातार फरार चल रहा था, जिसके चलते माननीय अदालत ने उसे Proclaimed Offender (घोषित अपराधी) घोषित कर दिया था।

बद्दी पुलिस के पी.ओ. सेल ने आरोपी की धरपकड़ के लिए त्वरित और गोपनीय कार्रवाई की। पुलिस टीम ने सटीक सूचना के आधार पर आरोपी बलविंदर सिंह के ठिकाने पर दबिश दी और उसे सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया गया।

बद्दी पुलिस द्वारा अब आरोपी के खिलाफ आगे की कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। पुलिस अधीक्षक (बद्दी) ने पी.ओ. सेल के इस त्वरित और सफल ऑपरेशन के लिए पूरी टीम की सराहना की है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।