बद्दी पुलिस की सराहनीय पहल, CEIR पोर्टल से 50 हजार का गुम मोबाइल मालिक तक पहुंचा

Photo of author

By पंकज जयसवाल

सोलन : बद्दी पुलिस ने आम जनता की सुविधा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक सराहनीय कार्यवाही को अंजाम दिया है। पुलिस ने भारत सरकार के CEIR (Central Equipment Identity Register) पोर्टल की मदद से करीब ₹50,000 मूल्य का गुम हुआ मोबाइल फोन सफलतापूर्वक बरामद कर उसके असली मालिक को सुपुर्द किया।

जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता द्वारा मोबाइल गुमशुदगी की सूचना दिए जाने के बाद पुलिस ने CEIR पोर्टल पर मोबाइल का विवरण दर्ज किया। तकनीकी निगरानी के माध्यम से मोबाइल को ट्रैक कर बरामद किया गया।

CEIR पोर्टल भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण डिजिटल व्यवस्था है, जिसके माध्यम से खोए या चोरी हुए मोबाइल फोन को ब्लॉक किया जा सकता है। मोबाइल मिलने की स्थिति में नागरिक स्वयं पोर्टल के जरिए उसे अनब्लॉक भी कर सकते हैं। इसके अलावा पुलिस के माध्यम से भी मोबाइल ब्लॉक कराने की सुविधा उपलब्ध है।

बद्दी पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि उनका मोबाइल फोन कहीं गुम या चोरी हो जाए तो तुरंत नजदीकी पुलिस थाना में सूचना दें या CEIR पोर्टल का उपयोग करें, ताकि समय रहते आवश्यक कार्रवाई कर मोबाइल की बरामदगी सुनिश्चित की जा सके।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।