सोलन : बद्दी पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे उद्घोषित अपराधी को आखिरकार गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी फरमान पुत्र सागर, निवासी हाउस नंबर 406, आनंद कॉलोनी, ओल्ड हमीदा, तहसील व ज़िला यमुनानगर, हरियाणा (उम्र 32 वर्ष) को पी.ओ. सैल बद्दी की सहायता से गिरफ्तार किया गया है।
फरमान को 27 जुलाई 2023 को माननीय न्यायालय, नालागढ़ द्वारा मुकदमा संख्या 103/17 दिनांक 23 अप्रैल 2017 के अंतर्गत धारा 379 भारतीय दंड संहिता (IPC) थाना बद्दी में उद्घोषित अपराधी घोषित किया गया था।

पुलिस के अनुसार, फरमान पर चोरी के एक मामले में कार्यवाही चल रही थी। वह कई वर्षों से कानून की आँखों में धूल झोंकते हुए फरार था। बद्दी पुलिस और पी.ओ. सैल की संयुक्त कार्यवाही एवं निरंतर प्रयासों के चलते उसे दबोच लिया गया।
बद्दी थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और न्यायालय के आदेशों की अनुपालना सुनिश्चित की जा रही है। फरमान को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया जारी है और मामले की आगे की जांच भी तेज़ी से की जा रही है।