बद्दी में उत्कृष्ट पुलिस कर्मियों का सम्मान, एसपी ने दिए प्रशस्ति पत्र

Photo of author

By पंकज जयसवाल

सोलन : पुलिस जिला बद्दी में ड्यूटी के दौरान उत्कृष्ट, सराहनीय एवं प्रभावी कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक बद्दी द्वारा उन्हें प्रशस्ति पत्र (Commendation Certificate – C.C. Class-III) प्रदान कर सम्मानित किया गया।

मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध बड़ी और महत्वपूर्ण कार्रवाई के तहत 30.800 किलोग्राम गांजा बरामद करने पर स्पेशल ‘X’ सेल के ASI इंदर कुमार, HC रवि कुमार-26, Ct. पंकज सिंह-337, Ct. रणजीत सिंह-319, Ct. रमन कुमार-219, Ct. मनिंदर सिंह-392 तथा Ct. राहुल शर्मा-246 को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इसी प्रकार गैर-जमानती वारंट (NBWs) की सफल तामील कर अभियुक्तों को माननीय उच्च न्यायालय, हिमाचल प्रदेश, शिमला में प्रस्तुत करने पर HC नारायण दास-23, HHC गिरधारी लाल-251, Ct. मोहन सिंह-158, Ct. कुलदीप कुमार-368, LC सवित्री-309 एवं LC हेमलता-200 को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।

थाना मानपुरा क्षेत्र में दर्ज हत्या के मामले में त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई करते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने पर HC कृष्ण कुमार-17, Ct. हरमेश-223 एवं Ct. मनप्रीत सिंह-250 (साइबर सेल) को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक बद्दी ने सभी सम्मानित अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई देते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार निष्ठा, ईमानदारी एवं तत्परता से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि बद्दी पुलिस आमजन की सुरक्षा तथा कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।