सोलन : पुलिस थाना मानपुरा की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव खेड़ा के बस स्टॉप पर एक आल्टो कार की तलाशी के दौरान 14.79 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश प्राप्त किए हैं।
एएसपी बद्दी ने जानकारी दी कि ऑल्टो कार (HP12Q-8231) की जांच के दौरान यह मादक पदार्थ पकड़ा गया। कार की पिछली खिड़कियों पर काले रंग की जाली लगी हुई थी, जिससे संदेह के आधार पर तलाशी ली गई। आरोपी कार चालक 29 वर्षीय सितार मोहम्मद उर्फ रवि पुत्र रहमदीन, निवासी गांव रोहतांवाला, पोस्ट ऑफिस लोधीमाजरा, बद्दी, जिला सोलन के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बद्दी अशोक वर्मा ने बताया कि आरोपी से पुलिस रिमांड के दौरान कड़ी पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि यह सफलता पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नशा विरोधी अभियान का हिस्सा है। इस मामले में धारा 21-61-85 एनडीपीएस एक्ट और धारा 181, 207 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने इस कार्रवाई में शामिल पुलिस कर्मियों की सराहना की और कहा कि बद्दी पुलिस नशे के कारोबार के खिलाफ सख्त कदम उठा रही है। उन्होंने जनता से अपील की कि यदि उन्हें किसी भी प्रकार की अवैध मादक पदार्थों या नशीली दवाओं से जुड़ी गतिविधियों की जानकारी मिलती है, तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें। पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ जारी इस अभियान में आम जनता का सहयोग आवश्यक है, ताकि समाज को इस बुराई से मुक्त किया जा सके।