बनेठी के समीप 20 पेटी देसी शराब व 2 पेटी बियर बरामद

Photo of author

By Hills Post

नाहन: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला में नशे के कारोबार के विरुद्ध पुलिस की कार्यवाही जारी है | कल देर रात्रि एस.आई.यू। टीम सिरमौर पुलिस ने गश्त के दौरान नाहन शिमला मार्ग पर बनेठी से आगे गांव देवघाट में एक शटर लगी दुकान के बाहर एक गाड़ी नंबर HP 17E 7232 को खड़ा पाया | गाडी में सवार 2 व्यक्तियों से जब पूछताछ की तो पाया कि दोनो बाप बेटा, कोलर, तहसील पांवटा साहिब, जिला सिरमौर के रहने वाले है। बातचीत के बाद शक के आधार पर गाड़ी की डिक्की चेक की गई तो पुलिस ने उसमें 20 पेटी देसी शराब फॉर सेल इन हिमाचल व 2 पेटी बियर फॉर सेल इन हरियाणा बरामद की ।

इतनी भारी मात्रा में शराब अपनी गाड़ी में रखने के बारे में पूछने पर जब दोनो बाप बेटा कोई लाइसेंस या परमिट पेश नहीं कर पाए तो दोनो बाप बेटे पर थाना नाहन सदर में आबकारी अधिनियम के तहत मुकद्दमा दर्ज किया गया है। मौके पर नाहन सदर थाने के हाल प्रभारी SI सुभाष चंद व SIU के प्रयवेशक अधिकारी डी. एस. पी. शक्ति सिंह भी पहुंचे और मौके का जायजा लिया ।  उन्होंने बताया कि मामले की छानबीन जारी है ।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।