बनेठी में उद्योग मंत्री ने सुनीं जनसमस्याएं, 92 शिकायतों में से अधिकतर का मौके पर निपटारा

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : उद्योग संसदीय कार्य तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री हर्षवर्धन चौहान की अध्यक्षता में आज नाहन विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बनेठी में सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर उद्योग मंत्री ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है कि लोगों की समस्याओं का समयबद्ध व पारदर्शिता पूर्वक निराकरण हो, जिसके लिए प्रशासन तथा लोगों के बीच की दूरी को कम करने के उद्देश्य से सरकार गांव के द्वार महत्वाकांक्षी कार्यक्रम प्रदेश भर में आयोजित किये जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने 1 लाख 36 हजार कर्मचारियों को पुरानी पेंशन बहाली कर लागू की है। प्रदेश की आर्थिक तंगहाली के बावजूद विकास की गति निरंतर आगे बढ़ रही है। जिला सिरमौर में पीएमजीएसवाई के चौथे चरण के तहत 11 सड़को पर 90 करोड रूपये की राशि स्वीकृत हुई है तथा नेरी पुल-यशवंत नगर-ओच्छघाट सड़क के लिए भी 200 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है इन सड़कों के निर्माण होने पर क्षेत्र के लोगों के बेहतर आवागमन की सुविधा के साथ-साथ नगदी फसलों को मंडीयों तक पहुंचाने में सहायक सिद्ध होगी।

उन्होंने कहा कि जिला सिरमौर में लो वोल्टेज की समस्या के निराकरण के लिए आरडीएसएस योजना के अंतर्गत 959 ट्रांसफार्मर स्थापित किए जा रहे हैं जिससे जिला के लोगो की लो वोल्टेज की समस्या का स्थाई समाधान होगा।

इस अवसर पर विधायक नाहन अजय सोलंकी ने संबोधन करते हुए कहा कि प्रदेश द्वारा चलाया गया सरकार गांव के द्वार एक महत्वकांक्षी कार्यक्रम है जहां जिला के अधिकारी मौके पर ही समस्या का निराकरण करते हैं, तथा विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों के माध्यम से सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी व लाभ भी उपलब्ध होता है।

उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के लोगों को चरणबद्ध तरीके से मूलभूत सुविधाएं प्रदान की जाएगी। नाहन विधानसभा क्षेत्र में अनेकों विकास कार्य क्रियाशील है, इस क्षेत्र में सड़क निर्माण के लिए एफआरए केस स्वीकृत हुए है तथा उन्होंने स्थानीय लोगों से सड़क निर्माण के लिए भूमि की गिफट डीड दें ताकि शीघ्र सड़क निर्माण आरंभ किया जा सके।

उन्होंने कहा कि बनेठी के समीप सरांहा जोहडी को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए कार्य योजना बनाई गई है इसके विकसित होने से यहां पर्यटन गतिविधियों को बढावा मिलने के साथ-साथ लोगों की आर्थिकी में भी बढ़ोतरी होगी।

उन्होंने कहा कि गौंत गांव के लोगों की सुविधा के लिए पेयजल योजना का शीघ्र शिलान्यास किया जाएगा। बनेठी-कांगर-घूंड-डगजार सड़क का शीघ्र निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में आवश्यकता अनुसार हैंड पम्प भी स्थापित किए जाएगें।

सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम में 92 जनसमस्याएं और विकासात्मक मांग प्राप्त हुई जिनमें से अधिकांश का मौके पर निपटारा किया गया। इसके अतिरिक्त 6 इंतकाल, 2 रजिस्ट्री, 51 विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र तथा 14 एचआरटीसी उपदान कार्ड भी बनाए गए।

कार्यक्रम के दौरान आधार शिविर लगाया गया जहां 25 आधार कार्ड अपडेट व नये बनाए गए, इसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग द्वारा 100 लोगों की स्वास्थ्य जांच तथा निशुल्क दवाओं का वितरण के अतिरिक्त 43 लोगों का एक्स-रे भी किया गया।

कार्यक्रम में उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा, उपमंडलाधिकारी नाहन राजीव सांख्यान, अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी आनन्द परमार, तथा जिला स्तर के अधिकारियों सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।