बापू की पुण्यतिथि: नाहन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को किया नमन

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर आज जिला मुख्यालय नाहन सहित पूरे सिरमौर जिले में विभिन्न श्रद्धाजंलि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिला कांग्रेस कार्यालय नाहन में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने बापू के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर स्थानीय विधायक अजय सोलंकी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद विधायक अजय सोलंकी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरा राष्ट्र महात्मा गांधी के अविस्मरणीय योगदान को याद कर रहा है। उन्होंने कहा कि गांधी जी ने न केवल भारत को आजादी दिलाने में नेतृत्व किया, बल्कि एक महान समाज सुधारक के रूप में भी समाज में फैली कुरीतियों के खिलाफ डटकर लड़ाई लड़ी। सोलंकी ने कहा कि बापू ने पूरे समाज को एकता के सूत्र में पिरोने का काम किया और हमेशा मजदूर वर्ग व पिछड़ों के उत्थान के लिए आवाज उठाई।

विधायक ने महात्मा गांधी के ‘ग्राम स्वराज’ के दृष्टिकोण पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका मानना था कि भारत की आत्मा गांवों में बसती है। वे चाहते थे कि हर गांव आत्मनिर्भर हो और उसका अपना ‘स्वराज’ हो। इसी विजन को ध्यान में रखते हुए पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत करने के लिए समय-समय पर संशोधनों की नींव रखी गई, ताकि सत्ता का विकेंद्रीकरण हो सके और अंतिम व्यक्ति तक विकास का लाभ पहुंचे।

इस अवसर पर कांग्रेस पदाधिकारियों ने महात्मा गांधी के सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। कार्यकर्ताओं ने बापू के प्रिय भजनों के साथ उनके आदर्शों को जीवन में उतारने की शपथ भी ली।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।