बैटरियां चुराने वाला पूर्व टेक्नीशियन गिरफ्तार, बदला लेने आया था आरोपी

Photo of author

By Hills Post

सोलन: जिला की अर्की पुलिस ने मोबाइल टावर से बैटरियां और उपकरण चोरी करने के मामले में एक और बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने मामले के दूसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी पहचान अनूप पुंडीर (40) पुत्र ईशाम सिंह निवासी जागृति विहार, मेरठ (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। जांच में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि गिरफ्तार आरोपी उसी रिलायंस जियो कंपनी में बतौर टेक्नीशियन काम करता था, जहां चोरी की वारदात हुई। कंपनी द्वारा नौकरी से निकाले जाने के बाद उसने रंजिश के चलते इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी को आज माननीय न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

पुलिस की तफ्तीश में सामने आया कि इस मामले में पहले ही 26 दिसंबर 2025 को एक आरोपी आनंद कुमार को गिरफ्तार किया जा चुका है। उससे हुई पूछताछ और पुलिस द्वारा जुटाए गए तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर यह साफ हुआ कि चोरी में अनूप पुंडीर भी शामिल था। अनूप पहले अर्की स्थित रिलायंस जियो टावर कंपनी में टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत था, लेकिन उसे नौकरी से निकाल दिया गया था। नौकरी जाने के बाद वह अपने घर मेरठ वापस चला गया था। इसके बाद उसने योजना बनाई और 8 दिसंबर 2025 को अपने भाई के साथ मेरठ से वापस अर्की पहुंचा। यहां दोनों ने मिलकर कंपनी की साइट से तीन महंगी बैटरियां (Coslight 100 AH) और दो रेक्टिफायर चोरी कर लिए और फरार हो गए।

अर्की पुलिस की टीम ने तत्परता दिखाते हुए तकनीकी सर्विलांस और खुफिया जानकारी के आधार पर अनूप पुंडीर को दबोच लिया। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि चोरी किया गया सामान इन्होंने कहां खपाया है और क्या इन्होंने इस तरह की किसी अन्य वारदात को भी अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी के पिछले आपराधिक रिकॉर्ड को खंगाल रही है और मामले में आगामी जांच जारी है।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।