मंडी: प्राथमिक शिक्षकों द्वारा आयोजित ब्रदरहुड प्रीमियर लीग का समापन किसी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच से कम रोमांचक नहीं रहा। दर्शकों की सांसें थाम देने वाले फाइनल मुकाबले में विजेता का फैसला निर्धारित ओवरों में नहीं, बल्कि सुपर ओवर में हुआ, जहां सिराज द्वितीय की टीम ने जुझारूपन दिखाते हुए बाजी मार ली। पूरे टूर्नामेंट के दौरान खेल भावना और अनुशासन का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला, लेकिन खिताबी भिड़ंत का रोमांच आखिरी गेंद तक बना रहा।

फाइनल मुकाबला निहरी और सिराज द्वितीय के बीच खेला गया। निहरी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवरों में 88 रन बनाए। जवाब में सिराज द्वितीय की टीम भी स्कोर बराबर ही कर सकी और मैच टाई हो गया। परिणाम के लिए सुपर ओवर का सहारा लिया गया, जिसमें सिराज द्वितीय ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
इससे पहले सेमीफाइनल मुकाबले भी कांटे की टक्कर वाले रहे। पहले सेमीफाइनल में बगस्याड़ के 83 रनों के लक्ष्य को निहरी ने 10वें ओवर में हासिल कर जीत दर्ज की थी। वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में करसोग-एक द्वारा दिए गए 75 रनों के लक्ष्य के जवाब में सिराज द्वितीय ने आखिरी ओवर में छक्का जड़कर फाइनल में जगह बनाई थी।
व्यक्तिगत प्रदर्शन में निहरी के खिलाड़ी पंकज पूरे टूर्नामेंट में छाए रहे। उन्हें उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और निरंतर शानदार खेल के लिए मैन ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया। वहीं, विजेता टीम सिराज द्वितीय के लेदू सूर्यवंशी ने अपनी धारदार गेंदबाजी से ‘सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज’ का पुरस्कार हासिल किया।
समापन समारोह में बीबीएमबी सुंदरनगर के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर-कम-स्पोर्ट्स सेक्रेटरी गुलशन मान ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन न केवल शारीरिक दक्षता बढ़ाते हैं, बल्कि आपसी भाईचारे और अनुशासन को भी मजबूत करते हैं।