भरत भूषण को अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ सिरमौर इकाई का अध्यक्ष चुना गया

Photo of author

By Hills Post

नाहन: अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की जिला सिरमौर इकाई के चुनाव में भरत भूषण को दोबारा जिला अध्यक्ष चुना गया। जबकि हरनाम सिंह ठाकुर को महासचिव पद की कमान सौंपी गई। अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला सिरमौर इकाई के चुनाव चुनाव अधिकारी मुलतान सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुए।

शिमला के राधाकृष्ण मंदिर में आयोजित हुए इन चुनावों में दिनेश शर्मा को वरिष्ठ उपप्रधान, गीताराम व हुरन लाल को उपाध्यक्ष, बिशन सिंह व कृष्ण रावत को अतिरिक्त सचिव व नीता राम को संयुक्त सचिव चुना गया। इसके अतिरिक्त पूर्णचंद जोशी को प्रेस सचिव, लायक राम को प्रचार सचिव, बंसीलाल शर्मा को मुख्य सलाहकार व राकेशवती शर्मा को सलाहकार मनोनित किया गया।

नवनिर्वाचित महासचिव हरनाम सिंह ने बताया कि चुनाव के तुरंत बाद सभी पदाधिकारियों ने एक बैठक का आयोजन किया। जिसमें जिले की विभिन्न इकाइयों के प्रधानों, महासचिवों, डेलीगेट्स व नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने पुरुषोतम गुलेरिया को प्रदेशाध्यक्ष के लिए अपना समर्थन दिया।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।