भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह पहुंचे बिलासपुर, नड्डा से मिले

Photo of author

By Hills Post

बिलासपुर: भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह बिलासपुर पहुंचे। सौदान सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के आवास पर एक पारिवारिक कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल विशेष रूप से उपस्थित रहे।

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह

यह कार्यक्रम डॉ. नारायण लाल नड्डा के शतायु संपन्न होने के शुभ अवसर पर संकीर्तन एवं भजन उत्सव का था। आध्यात्मिक भजन प्रस्तुति श्रद्धेय अजय भाई (राष्ट्र मंदिर, दिल्ली) द्वारा गुरूवार, 3 जुलाई 2025 भजन अमृत – प्रातः 10:30 बजे से सुरूचि प्रसादम् एवं का आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम का आयोजन नड्डा निवास, विजयपुर, बिलासपुर में हुआ। कार्यक्रम में जगत प्रकाश नड्डा, जगत भूषण नड्डा एवं समस्त बासू परिवार, उपाध्याय परिवार, शर्मा परिवार, नड्डा परिवार सम्मिलित रहा।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।