भारती बने भारतीय दलित साहित्य अकादमी प्रदेशाध्यक्ष  

Photo of author

By Hills Post

सोलन: सामाजिक कार्यकर्ता एवं लेखक तरसेम भारती को भारतीय दलित साहित्य अकादमी की हिमाचल प्रदेश का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। यह नियुक्ति भारतीय दलित साहित्य अकादमी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. एसपी सुमनाक्षर द्वारा की गई है।

भारती को यह दायित्व दलित समाज के उत्थान एवं साहित्य में योगदान को देखते हुए दिया गया। साथ ही उनसे उम्मीद है कि वे संगठन के संविधान के अनुरूप कार्य करते हुए दलित साहित्य एवं समाज के हित में कार्य करते रहेंगे।

भारतीय दलित साहित्य अकादमी एक राष्ट्रीय संस्था है जो बाबू जगजीवन राम जैसे महान नेताओं के विचारों पर चलकर समाज के पिछड़े वर्गों के उत्थान हेतु साहित्यिक और सामाजिक आंदोलन चला रही है।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।