सोलन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत भारतीय प्राणी सर्वेक्षण (ZSI), सोलन ने गुरुवार को शहर में दो अलग-अलग जगहों पर विशेष सफाई अभियान चलाया। इस पहल का उद्देश्य सोलन को स्वच्छ और सुंदर बनाना था।
अभियान की शुरुआत सुबह 8 बजे वार्ड नंबर 12 और सनी साइड क्षेत्र से हुई। यहां ZSI के अधिकारियों और कर्मचारियों ने नगर निगम सोलन की टीम और मेयर उषा शर्मा के साथ मिलकर श्रमदान किया और इलाके की सफाई की।

इसके बाद, ZSI की टीम अपनी प्रभारी अधिकारी डॉ. अवतार कौर सिद्धू के नेतृत्व में कालका-शिमला यूनेस्को विश्व धरोहर रेलवे लाइन पर पहुंची। यहां उन्होंने नॉर्दर्न रेलवे सोलन के अधीक्षक सुरेंद्र परमार और डिप्टी अधीक्षक डी.डी. उपाध्याय के साथ मिलकर रेलवे ट्रैक और आसपास के क्षेत्र को साफ किया।
इस मौके पर डॉ. अवतार कौर सिद्धू ने कहा कि यह रेल मार्ग केवल एक ट्रैक नहीं, बल्कि हिमाचल की संस्कृति और सभ्यता का प्रतीक है। इसे स्वच्छ और सुंदर बनाए रखना हम सभी का कर्तव्य है। उन्होंने बताया कि इसी भावना के साथ ZSI की पूरी टीम ने इस धरोहर स्थल की सफाई में योगदान दिया।