भारतीय सेना दिवस पर चयनित छात्र का सम्मान, विद्यालय व ग्राम के लिए गौरव का क्षण

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : भारतीय सेना दिवस के पावन अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, कोटड़ी ब्यास के प्रांगण में एक गरिमामय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मान सिंह एवं प्रधानाचार्य रघुवीर सिंह तोमर ने सत्र 2022-23 के छात्र सूरज चौधरी को भारतीय सेना में चयनित होने पर सम्मानित किया।

समारोह को संबोधित करते हुए एसएमसी अध्यक्ष मान सिंह ने कहा कि वर्ष 2022 में वरिष्ठ माध्यमिक का दर्जा प्राप्त करने के बाद विद्यालय ने अल्प समय में ही अनेक उल्लेखनीय उपलब्धियाँ अर्जित की हैं। उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष विद्यालय के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होकर विद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं। वहीं सूरज चौधरी का भारतीय सेना में चयन न केवल विद्यालय बल्कि पूरे कोटड़ी ब्यास ग्राम के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने इस सफलता का श्रेय विद्यालय के समस्त अध्यापक वर्ग को दिया।

कार्यक्रम का सशक्त एवं प्रभावशाली मंच संचालन शशि रानी, प्रवक्ता (हिंदी) द्वारा किया गया। उन्होंने सेना दिवस के अवसर पर सम्मानित छात्र सूरज चौधरी को शुभकामनाएँ दीं तथा कक्षा 12वीं में 93 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली छात्रा दीपिका को भी बधाई दी। साथ ही विद्यालय प्रशासन के प्रयासों की सराहना की।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य रघुवीर सिंह तोमर, चतर सिंह, धर्मेंद्र चौधरी, सुशील शर्मा सहित विद्यालय स्टाफ एवं अनेक अभिभावक उपस्थित रहे।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।