भारी बर्फ़बारी के चलते चूड़धार यात्रा पर रोक

Photo of author

By Hills Post

नाहन: बर्फबारी के चलते लोक निर्माण विभाग मंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले संगड़ाह-चौपाल व नौहराधार-हरिपुरधार मार्ग पर शनिवार प्रातः 8 बजे से यातायात व्यवस्था ठप्प रही।लोक निर्माण विभाग द्वारा तीन जेसीबी मशीनों की मदद से हालांकि बाद दोपहर एक बजे तक हरिपुराधार-नौहराधार-सोलन मार्ग पर यातायात बहाल किया जा चुका था, मगर संगड़ाह-हरिपुरधार-चौपाल मार्ग पर बर्फबारी जारी होने के चलते बर्फ हटाने का काम शुरु होना शेष है।

सिरमौर जिला की सबसे ऊंची चूड़धार चोटी पर भारी हिमपात के चलते एसडीएम संगड़ाह डॉ विक्रम नेगी द्वारा आगामी अप्रैल माह तक नौहराधार-चूड़धार यात्रा पर प्रतिबंध संबंधी एडवाइजरी अथवा आदेश जारी किए गए हैं। शिरगुल महाराज मंदिर चूड़धार का संचालन देख रहे एसडीएम चौपाल द्वारा पहले ही यात्रा पर प्रतिबंध संबंधी आदेश जारी किये जा चुके है। ऊपरी हिस्सों मे बर्फबारी के चलते एक तरफ जहां क्षेत्र शीतलहर की चपेट से है, वही बर्फ देखने के लिए इलाके में सैलानियों की आवाजाही भी शुरू हो चुकी है

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।