नाहन : विकास खंड नाहन के अंतर्गत आने वाले मातर भेड़ों गांव का पिछले तीन दिनों से पूरे सिरमौर जिले और प्रदेश के अन्य हिस्सों से संपर्क पूरी तरह कट गया है। लगातार हो रही भारी बारिश से महान-पांवटा नेशनल हाईवे से मातर भेड़ों को जोड़ने वाली करीब 5 किलोमीटर लंबी सड़क जगह-जगह से ध्वस्त हो गई है। ऊँची-ऊँची पहाड़ियां और भारी मलबा सड़क पर गिरने से यातायात पूरी तरह ठप है।
करीब 1,500 की आबादी वाले इस क्षेत्र के लोगों को अब मुख्य सड़क तक पहुँचने के लिए पैदल 5 किलोमीटर चलना पड़ रहा है। निगम ने भी मार्ग बंद होने के चलते बस सेवाएं अनिश्चितकाल के लिए रोक दी हैं।

स्थानीय ग्रामीणों संदीप कुमार (फॉरेस्ट कमेटी प्रधान), अनिल शर्मा, रामलाल शर्मा, सीमा देवी (वार्ड सदस्य) समेत कई लोगों ने बताया कि पिछले तीन दिनों से सड़क की मरम्मत का कोई कार्य शुरू नहीं हुआ है। किसानों और दूध विक्रेताओं को सबसे ज्यादा दिक्कत हो रही है, क्योंकि वे अपनी फसलें और दूध बाजार तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं।
ग्रामीण असलम, शकूर अहमद, नजीर मोहम्मद, तकी मोहम्मद, मामदीन, अलिया, भूरा और रशीद ने बताया कि भूस्खलन के चलते उनकी रोजी-रोटी पर संकट आ गया है। फसलें खेतों में पड़ी हैं और दूध बिकने के बजाय बर्बाद हो रहा है।
लोगों ने लोक निर्माण विभाग से मांग की है कि सड़क को जल्द से जल्द खोलने के लिए मशीनरी तैनात की जाए।