भोज-आंजी स्कूल में मनाया संविधान दिवस

Photo of author

By Hills Post

सोलन: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भोज-आंजी में बुधवार को संविधान दिवस पूरे सम्मान और गरिमा के साथ मनाया गया। मतदाता जागरूकता क्लब की ओर से आयोजित इस विशेष कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल की कार्यकारी प्रिंसिपल कल्पना परमार ने की। कार्यक्रम की शुरुआत राजनीति शास्त्र के प्रवक्ता योगेंद्र गुप्ता ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर और अन्य महान विभूतियों को श्रद्धांजलि अर्पित कर की।

इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों और शिक्षकों ने एक स्वर में संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया। विद्यार्थियों को प्रस्तावना में निहित न्याय, स्वतंत्रता, समता और बंधुता जैसे मूल्यों का अर्थ समझाया गया। इसके अलावा, छात्रों के बीच संविधान पर आधारित प्रश्नोत्तरी, भाषण और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताएं भी करवाई गईं, जिससे बच्चों में संविधान के प्रति समझ बढ़ी। मतदाता जागरूकता क्लब ने छात्रों को भविष्य में मतदान को अपना कर्तव्य मानकर उसका पालन करने की शपथ भी दिलाई।

कार्यक्रम के अंत में कार्यकारी प्रिंसिपल कल्पना परमार ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि संविधान महज एक दस्तावेज नहीं, बल्कि देश की आत्मा है। उन्होंने छात्रों को याद दिलाया कि हिमाचल निर्माता डॉ. यशवंत सिंह परमार भी संविधान निर्माण समिति के सदस्य थे, जो पूरे प्रदेश के लिए गौरव की बात है। इस मौके पर राधा सूद, जया मैनी, विजय कुमारी, राखी मेहरा, शैलेंद्र चौहान, रमेश शर्मा और पल्लवी त्यागी सहित पूरा स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।