भोजपुरी गानों में अब चलेगा सिरमौर का सिक्का! पूजा ठाकुर के नए गाने ने इंटरनेट पर लगाई आग

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : हिमाचल प्रदेश की बेटियां आज हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रही हैं। इसी कड़ी में जिला सिरमौर के नाहन की बेटी पूजा ठाकुर ने एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। रैपिक एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले पूजा ठाकुर का नया भोजपुरी गाना ‘मरलु कटारी करेज में’ आधिकारिक तौर पर रिलीज हो गया है, जिसे दर्शकों की खूब सराहना मिल रही है।

इस गाने को बेहतरीन संगीत से बछु बिहारी ने सजाया है, जबकि इरशाद अंसारी के निर्देशन में यह गाना तैयार हुआ है। गाने की कोरियोग्राफी नितिन वर्मा ने की है और डीओपी अजय कुमार ने इसके दृश्यों को कैमरे में कैद किया है। गाने की एडिटिंग और डीआई का काम वारिश अली ने संभाला है। विशेष बात यह है कि इस गाने की शूटिंग उत्तर भारत की खूबसूरत लोकेशंस—चंडीगढ़, कसौली और शिमला में की गई है।

पूजा ठाकुर के प्रशंसकों के लिए उत्साह की बात यह है कि यह तो बस शुरुआत है। पूजा ने बताया कि जल्द ही उनके कई और भोजपुरी गाने रिलीज होने वाले हैं। वे आने वाले समय में कुछ बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं, जिससे उम्मीद जताई जा रही है कि वे भोजपुरी फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री में हिमाचल का नाम और ऊंचा करेंगी।

पूजा ठाकुर वर्तमान में सोलन जिले के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, ओचघाट में अध्यापिका के पद पर कार्यरत हैं। दिन में बच्चों को भविष्य के लिए तैयार करने वाली पूजा, शाम को अपने मॉडलिंग के जुनून को जीती हैं। इससे पहले वे “मिस शान-ए-हिमाचल” का खिताब भी जीत चुकी हैं।

पूजा की इस दोहरी सफलता पर उनके पिता पदम सिंह ठाकुर और माता सोमबाला ठाकुर बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा, “पूजा ने हमेशा अपनी मेहनत और लगन से हर लक्ष्य को हासिल किया है। एक शिक्षक होने के साथ-साथ एक कलाकार के रूप में उसकी पहचान हमारे लिए गर्व का विषय है।”

आप भी हिमाचल की बेटी की इस शानदार प्रस्तुति का आनंद लें https://www.youtube.com/watch?v=dlfA7NR4aJY

पूजा ठाकुर की यह जीत और उनकी आने वाली म्यूजिक एल्बम्स उन सभी युवाओं के लिए प्रेरणा हैं, जो अपने करियर और पैशन के बीच संतुलन बनाना चाहते हैं।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।