मंडी: अंडर 12 समूह गान में सरस्वती विद्या मंदिर ने बाजी मारी

Photo of author

By पंकज जयसवाल

मंडी : अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के दौरान पड्डल मैदान में स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गऐ। अंडर 12 समूह गान में प्रथम स्थान पर सरस्वती विद्या मंदिर महाजन बाजार,  बाल मंडी दूसरे स्थान पर तथा  एंग्लो व सरस्वती विद्या मंदिर संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे। जबकि अंडर 14 में एसबीएम मंडी प्रथम स्थान, एंगलो संस्कृत स्कूल मंडी दूसरे स्थान पर  और एआरसी पब्लिक स्कूल व सनातन धर्म स्कूल मंडी संयुक्त रूप से तीसरी स्थान पर रहे।

इस अवसर डीएसपी रश्मि शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरक्त की। उन्हें  जिला खेल प्रभारी प्रवीण ठाकुर ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया  कार्यक्रम में जिला मंडी के प्राथमिक पाठशाला के आठ विद्यालयों ने भाग लिया तथा माध्यमिक पाठशाला के 10  विद्यालयों के 10 ने भाग लिया।  मंच संचालक का कार्य अनीता बलिया ने किया।

इस दौरान बच्चों के अलावा जिला खेल प्रभारी प्रवीण ठाकुर, रोहित परमार, सी आर यादव गिरधारी लाल, नरेश, ज्योति देवी, इंस्पेक्टर खिला देवी और अकांक्षा ठाकुरभी मौजूद रहे।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।