मंडी के धर्मपुर में पहाड़ी दरकने से 10 बीघा जमीन क्षतिग्रस्त

Photo of author

By Hills Post

मंडी: पूरे प्रदेश में बीेते दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते जीवन अस्त व्यस्त हो गया है, मंडी जिला में पिछले दिनों से रूक रूक कर हो रही बारिश ने भारी तबाही मचाई है। जिला में बारिश के चलते जहां कई सड़क मार्ग अवरूद्ध हुए है, वहीं कई लैंडस्लाइड की घटनाएं भी सामने आ रही हैं, ताजा मामले में मंडी जिला के उपमंडल धर्मपुर के तहत पडने वाले साहन गांव में पहाडी दरकने से पांच परिवारों की 10 बीघा जमीन क्षतिग्रस्त हो गई है। जमीन पर 25 से 30 फीट मलवा आ गया है, मंगलावार देर रात हुई इस घटना के कारण साहन गांव के बारिशें डर के साए में रात गुजारी।

सुबह होते ही पंचातय प्रधान दान सिंह व मेंबर सुनील कुमार ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया, स्थानीय निवासी जीत सिंह, भाग सिंह, जय सिंह, देश राज, बीरबल, सुरेश कुमार, हंस राज और सोहन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके गांव के सामने वाली पहाड़ी रात भर धमाकों के साथ गिरती रही, जिससे उन्हें डर के साए में रात गुजारनी पड़ी। ग्रामीणों ने बताया कि बीते कई दिनों से हो रही बारिश के कारण पहाडी में दरारें आ गई थी, जिसके बाद पहाड़ी दरक गई, इसके साथ ही वहां पर निर्माणाधीन सड़क भी मलवे की चपेट में आई है, जबकि सड़क निर्णाण में लगी मशीनरी मलवे की चपेट में आने से बच गई। ग्रामीणों ने जिला से प्रशासन से मौके पर आकर निरीक्षण करने व पहाड़ी दरकने से हुए नुकसान की उचित मुआवजे की मांग उठाई है।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।