मंडी : हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के धर्मपुर मंडल स्थित डॉ. विजय मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल धरमपुर में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर छात्र-छात्राओं ने भव्य परेड की रिहर्सल कर देशभक्ति का संदेश दिया। साईं इंटरनल फाउंडेशन के तहत संचालित यह विद्यालय प्रदेश का एकमात्र निजी आवासीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय है, जहां चुनिंदा मेधावी विद्यार्थियों को निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है।
विद्यालय परिसर में आयोजित रिहर्सल के दौरान विद्यार्थियों ने अनुशासन, समर्पण और उत्साह के साथ कदमताल करते हुए शानदार प्रदर्शन किया। शारीरिक शिक्षक विजय ठाकुर के निर्देशन में परेड की तैयारियां पिछले कई दिनों से चल रही थीं। विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट, सलामी और विभिन्न गठन अभ्यासों का सटीक प्रदर्शन कर अपनी तैयारी का परिचय दिया।

इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि संस्थान का उद्देश्य केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता ही नहीं, बल्कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर भी विशेष ध्यान देना है। इसी कड़ी में राष्ट्रीय पर्वों को विशेष उत्साह और गरिमा के साथ मनाया जाता है, ताकि बच्चों में देशभक्ति और अनुशासन की भावना सुदृढ़ हो सके।
शारीरिक शिक्षक विजय ठाकुर ने जानकारी देते हुए कहा कि विद्यालय के विद्यार्थी गणतंत्र दिवस सहित विभिन्न सांस्कृतिक एवं खेलकूद आयोजनों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते रहे हैं। उन्होंने बताया कि रिहर्सल में बच्चों ने पूरे जोश और लगन के साथ भाग लिया और कल उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में विद्यालय की ओर से भव्य परेड प्रस्तुत की जाएगी।
विद्यालय में गणतंत्र दिवस को लेकर उत्सव जैसा माहौल है। छात्र-छात्राएं देशभक्ति गीतों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की भी तैयारी कर रहे हैं। विद्यालय परिवार को उम्मीद है कि इस बार भी उनके विद्यार्थी अपने अनुशासित प्रदर्शन से क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे।