मंडी जिला में शराब के ठेकों के 9 यूनिटों की नीलामी प्रक्रिया पूरी, 1.20 प्रतिशत अधिक दर पर हुए नीलाम

मंडी : जिला में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए शराब के ठेकों की नीलामी प्रक्रिया के पहले चरण में 20 यूनिटों में 9 यूनिटों की नीलामी प्रक्रिया का पहला चरण सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। यह नीलामी प्रक्रिया जिला परिषद सभागार में जिला प्रशासन और आबकारी विभाग द्वारा पूरी की गई।

अतिरिक्त उपायुक्त रोहित राठौर ने बताया कि इस वर्ष जिला में 20 यूनिट नीलामी के लिए प्रस्तावित हैं। जिनमें पहले चरण में 9 यूनिटों की कुल 178 दुकानें नीलाम की गई। इनका आरक्षित मूल्य 73 करोड़ 65 लाख 63 हजार और 895 रुपये था। ये यूनिटें 1.20 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 74 करोड़ 54 लाख और 9000 रुपये में नीलाम हो गई। शेष 11 यूनिटों की नीलामी अगली निर्धारित तिथि को आयोजित की जाएगी।

उन्होंने बताया कि मंडी-पंडोह यूनिट 9.85 करोड़, सुन्दरनगर टाउन 10.83 करोड़, जरोल 8.99 करोड़, चैलचौक 13.54 करोड़, चुराग 9.85 करोड़, पधर-बरोट 6.6 करोड़, चौंतरा-भरोल 6.9 करोड़, चौलथरा-संधोल 8 करोड़ और एहजु खलियार एल-20बी 2.77 लाख रुपये में नीलाम हुई।

नीलामी प्रक्रिया के दौरान राज्य आबकारी एव कराधान उपायुक्त मंडी वरूण कटोच, संयुक्त आयुक्त मध्य जोन मंडी विवेक महाजन और संयुक्त आयुक्त परवाणु गणेश दत्त ठाकुर भी मौजूद रहे।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।