मंडी: बिना लाइसेंस आतिशबाजी व पटाखे बेचने पर पाबंदी

Photo of author

By Hills Post

मंडी: दीपावली त्यौहार को ध्यान में रखते हुए कोटली शहरी क्षेत्र में प्रशासन द्वारा निर्धारित स्थान को छोडक़र अन्य स्थानों पर बिना लाइसेंसे के आतिशबाजी व पटाखे बेचने पर पूर्ण पाबंदी लगा दी है। यह जानकारी एसडीएम कोटली रमेश कटोच ने बुधवार को दी। कोटली बाजार में आग इत्यादि की घटना न घटित हो इसको ध्यान में रखते हुए आदेश जारी किये गए हैं, ताकि शहरी इलाके में भविष्य में कोई अप्रिय घटना न घटित हो।

उन्होने बताया कि कोटली में लाइसेंस प्राप्त करने वालों को पटाखे व आतिशबाजी बेचने की अनुमति रहेगी। इसके लिए संबंधित विक्रेता तमाम औपचारिकताएं पूर्ण कर 22 अक्तूबर से पहले एसडीएम कार्यालय से लाइसेंस व चिन्हित स्थान प्राप्त कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त बिना अनुमति एवं चिन्हित स्थान को छोडक़र कोई व्यक्ति आतिशबाजी व पटाखे इत्यादि शहर में विक्रय करते हुए पाया जाता है, तो उसके खिलाफ नियमानुसार कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।