मंडी में 2.39 करोड़ रुपए में 4 और ठेके हुए नीलाम

मंडी : जिला परिषद हॉल मंडी में आज हुई नीलामी प्रक्रिया के दौरान 4 अन्य शराब ठेकों की नीलामी की गई। इनमें मतयाना गलु, केलोधार, कैंची मोड (भांबला) और दुर्गापुर के ठेके शामिल हैं। यह चारों ठेके 2,39,39,008 रुपए में नीलाम हुए। मतियान गलु ठेका 27,99,262 रुपए में, केलोधार 84,88,080 रूपए, कैंची मोड भांबला 45,38,000 रुपए में तथा दुर्गापुर ठेका 81,13,666 रुपये में नीलाम किया गया।

नीलामी प्रक्रिया अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी डॉ. मदन कुमार की अध्यक्षता में संपन्न की गई। इसमें राज्य कर एवं आबकारी संयुक्त आयुक्त मंडी जोन विवेक महाजन, उपायुक्त राज्य कर एवं आबकारी मंडी वरुण कटोच, सहायक उपायुक्त राज्य कर एवं आबकारी अनिल कुमार भी उपस्थित रहे।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।