मंडी : क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी मंडी ने सूचित किया है कि एसआईएस इंडिया लिमिटेड, शाहतलाई, जिला बिलासपुर द्वारा सिक्योरिटी गार्ड व सिक्योरिटी सुपरवाइजर के 150 पद भरे जाने प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि इच्छुक आवेदक क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय मंडी में 5 अप्रैल को सुबह 10.30 बजे अपने सभी मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, रोजगार पहचान पत्र सहित साक्षात्कार के लिए उपस्थित हो सकते हैं।

उन्होंने बताया कि उम्मीदवार की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास, लंबाई 168 सें.मी., आयु 19-40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवार शारीरिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए।
साक्षात्कार के लिए किसी भी प्रकार का यात्रा व अन्य भत्ता नहीं दिया जायेगा।