मंडी से पंडोह राष्ट्रीय राजमार्ग रोजाना  तीन घंटे रहेगा बंद  

Photo of author

By Hills Post

मंडी: राष्ट्रीय राजमार्ग 21 में मंडी से लेकर पंडोह के अंतर्गत 6 मील से लेकर 9 मील तक राजमार्ग बादल फटने और भूस्खलन के कारण बहुत ज्यादा क्षतिग्रस्त हो गया है। 6 मील से लेकर 9 मील तक राष्ट्रीय राजमार्ग की सड़क की तुरंत मुरम्मत और बहाली की सख्त आवश्यकता को देखते हुए जिलाधीश मंडी अरिंदम चौधरी ने आगामी आदेशों तक रोजाना इसे सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। इन तीन  घंटों में सड़क के इस हिस्से में वाहनों की आवाजारी पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगी।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।