मकर संक्रांति पर रेणुका जी मंदिर में विशेष हवन-पूजन का आयोजन

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : सिरमौर जिला में मकर संक्रांति का पर्व पूरे श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर जिले के विभिन्न धार्मिक स्थलों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। दिन भर मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं और पूरा जिला धार्मिक वातावरण में सराबोर नजर आया।

जिले के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल रेणुका जी में मकर संक्रांति के अवसर पर विशेष धार्मिक आयोजन किए गए। तड़के सुबह से ही हजारों श्रद्धालु रेणुका जी झील के तट पर पहुंचे और पवित्र स्नान कर भगवान रेणुका जी के दर्शन किए। मंदिर परिसर में विशेष हवन-पूजन और विधिवत पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

इस अवसर पर स्थानीय कांग्रेस विधायक एवं हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनय कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। पूजा के उपरांत विधायक विनय कुमार ने कहा कि रेणुका जी तीर्थ स्थल से लोगों की गहरी धार्मिक आस्था जुड़ी हुई है और इसे विकसित करने के लिए सरकार द्वारा विशेष कार्य योजना तैयार की गई है।

उन्होंने बताया कि योजना के तहत रेणुका जी झील के आसपास सौंदर्यीकरण, स्नान घाटों के सुधार और आधारभूत सुविधाओं के विस्तार का कार्य तेजी से किया जा रहा है, ताकि श्रद्धालुओं और पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें। विधायक ने कहा कि आने वाले समय में रेणुका जी को एक प्रमुख धार्मिक एवं पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा।

मकर संक्रांति के अवसर पर सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद रहा। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यातायात, सुरक्षा और साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था की। श्रद्धालुओं ने भी शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाते हुए प्रशासन की व्यवस्थाओं की सराहना की।

कुल मिलाकर, मकर संक्रांति का पर्व सिरमौर जिला में श्रद्धा, आस्था और धार्मिक उल्लास के साथ मनाया गया, वहीं रेणुका जी तीर्थ स्थल पर उमड़ी भारी भीड़ ने इस पर्व की महत्ता को और अधिक उजागर किया।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।