कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने आज जिला कांगड़ा के इंदौरा विधानसभा क्षेत्र में ‘चिट्टा मुक्त हिमाचल’ की थीम पर आयोजित इंदौरा उत्सव के समापन समारोह की अध्यक्षता की। इस अवसर पर एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) को समाप्त कर नया विधेयक लाने के निर्णय पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने इसे गरीबों के हितों पर कुठाराघात करार देते हुए कहा कि कोरोना जैसे कठिन समय में मनरेगा ने ही गरीबों को सहारा दिया था और विश्व की इस सबसे बड़ी रोजगार योजना को बंद करना अन्यायपूर्ण है, जिसका प्रदेश सरकार पुरजोर विरोध करेगी। मुख्यमंत्री ने स्थानीय विधायक मलेंद्र राजन और आयोजकों की सराहना करते हुए घोषणा की कि इंदौरा उत्सव को शीघ्र ही जिला स्तरीय उत्सव का दर्जा प्रदान करने की अधिसूचना जारी की जाएगी।

प्रदेश में चल रहे नशा विरोधी अभियान पर विस्तार से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने नशा माफिया की कमर तोड़ने में सफलता हासिल की है और ‘चिट्टा मुक्त हिमाचल’ अभियान अब एक जन आंदोलन बन चुका है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि नशे के अवैध कारोबार से अर्जित संपत्तियों को बख्शा नहीं जाएगा। अब तक 50 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति जब्त की जा चुकी है और अगले छह महीनों में तस्करों द्वारा चिट्टे की कमाई से बनाई गई संपत्तियों को पूरी तरह नष्ट कर दिया जाएगा। उन्होंने जनता से पुलिस का सहयोग करने की अपील करते हुए बताया कि आपातकालीन नंबर 112 पर नशा तस्करों की सूचना देने वालों को 10,000 रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक का इनाम दिया जाएगा और उनकी पहचान गुप्त रखी जाएगी।
विकासात्मक योजनाओं और स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य किसानों की मासिक आय को कम से कम 20 हजार रुपये तक पहुंचाना है। हिमाचल प्राकृतिक खेती के अनाज पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) देने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। स्वास्थ्य क्षेत्र में आधुनिक तकनीक को प्राथमिकता देते हुए सरकार ने नई मशीनों के लिए 3000 करोड़ रुपये जारी किए हैं और पांच मेडिकल कॉलेजों में अत्याधुनिक एमआरआई मशीनें स्थापित की हैं। इसके अलावा, राजस्व मामलों के निपटारे के लिए विशेष अदालतों के माध्यम से रिकॉर्ड 4,63,000 मामलों का समाधान किया गया है। आर्थिक मोर्चे पर सरकार ने वाइल्ड फ्लावर हॉल और कड़छम वांगतू परियोजना जैसे मामलों में कानूनी लड़ाई जीतकर राज्य की आय में करोड़ों रुपये की वृद्धि सुनिश्चित की है।
समारोह में स्थानीय विधायक मलेंद्र राजन ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और कहा कि इंदौरा उत्सव युवाओं को नशे से दूर रखने की एक सकारात्मक पहल है। उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा पिछले तीन वर्षों में लिए गए जनहितकारी फैसलों की सराहना की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने एंजल ऑर्फनेज होम के बच्चों से भी संवाद किया। उत्सव के समापन पर प्रसिद्ध गायक लखविंद्र बडाली, पुलिस बैंड और अन्य कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। कार्यक्रम में कृषि मंत्री प्रो. चंद्र कुमार, राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष भवानी सिंह पठानिया, विभिन्न निगमों के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष, उपायुक्त हेमराज बैरवा, पुलिस अधीक्षक कुलभूषण वर्मा और कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।