महिला एवं बाल विकास द्वारा पोवारी में जागरूकता शिविर आयोजित

Photo of author

By Hills Post

रिकांगपिओ: हिमाचल प्रदेश के जिला कार्यक्रम कार्यालय किन्नौर द्वारा आज जनजातीय जिला के कल्पा विकास खण्ड की ग्राम पंचायत पोवारी के पंचायत घर में एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जागरूकता शिविर में वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा  उपेक्षित एवं निर्धन वर्गों के लिए चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी नीतियों व योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान कर जागरूक किया गया।

इस अवसर पर  वर्तमान राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना, इंदिरा गांधी सुख शिक्षा योजना, शगुन योजना व केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही पोषण अभियान  के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम विभाग की मीरा,आरज़ू, व वन स्टॉप सेंटर से दीपक तथा स्थानीय पंचायत जन-प्रतिनिधियों सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका उपस्थित रहे।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।