माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग में फेयरवेल पार्टी, Miss. Farewell बनी मिताली

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग, नाहन में जीएनएम (GNM) कक्षाओं की छात्राओं के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज के अध्यक्ष अनिल जैन, सचिन जैन और प्रधानाचार्य रिजी गीवर्गीस द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई।

कार्यक्रम में छात्राओं ने सरस्वती वंदना से शुरुआत की और इसके बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। छात्राओं ने हिमाचली लोकगीतों के साथ-साथ पंजाबी, हरियाणवी और राजस्थानी गीतों पर भी शानदार नृत्य प्रस्तुत किया, जिसने पूरे माहौल को उत्सवमय बना दिया।

कॉलेज के अध्यक्ष अनिल जैन ने कहा कि यह फेयरवेल पार्टी उन छात्राओं के सम्मान में आयोजित की गई है जिन्होंने अपनी मेहनत और समर्पण से कॉलेज का नाम रोशन किया है। वहीं प्रधानाचार्य रिजी गीवर्गीस ने छात्राओं को जीवन में आगे बढ़ने और नर्सिंग सेवा को समर्पित भाव से निभाने की प्रेरणा दी।

कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम भी घोषित किए गए, जिनमें Miss. Farewell का खिताब मिताली, Miss. Attire का खिताब मोनिका, और Miss. Personality का खिताब राधिका को मिला।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण छात्राओं द्वारा प्रस्तुत हिमाचली नाटी रही, जिसने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस मौके पर कॉलेज स्टाफ, छात्राएँ और अतिथि उपस्थित रहे।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।