मानहानि नोटिस पर मोंटी गर्ग का पलटवार, छवि खराब करने की साजिश

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : हिमाचल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल द्वारा भेजे गए मानहानि के कानूनी नोटिस पर कांग्रेस नेता और नाहन नगर परिषद के पूर्व पार्षद कपिल उर्फ मोंटी गर्ग ने पलटवार किया है। मोंटी गर्ग ने कहा कि वे इस नोटिस का कानूनी जवाब देंगे और बिंदल के खिलाफ मानहानि का दावा भी दायर करेंगे।

कपिल गर्ग ने कहा कि नगरपालिका चुनाव नजदीक हैं और इस पूरे मामले के जरिए उनकी और उनके परिवार की छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह राजनीतिक साजिश के तहत किया जा रहा है।

मोंटी गर्ग

मोंटी गर्ग ने बताया कि उनके ताया कई वर्षों तक व्यापार मंडल नाहन के अध्यक्ष रहे हैं और कांग्रेस में कई पदों पर रहे हैं, जबकि उनकी पत्नी वर्तमान में नगर परिषद की पार्षद हैं। “हमारे परिवार का सामाजिक और राजनीतिक योगदान रहा है, लेकिन अब हमारी छवि खराब करने के लिए यह कदम उठाया गया है,” उन्होंने कहा।

उल्लेखनीय है कि डॉ. बिंदल ने मोंटी गर्ग को नोटिस भेजकर आरोप लगाया था कि उन्होंने फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर झूठी व अपमानजनक पोस्ट डालकर उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया है। नोटिस में 15 दिन के भीतर बिना शर्त माफी मांगने और वही माफी सोशल मीडिया व अखबारों में प्रकाशित करने की मांग की गई थी, अन्यथा 1.25 करोड़ रुपये के हर्जाने के लिए अदालत में मुकदमा दायर करने की चेतावनी दी गई है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।