नाहन : पुलिस थाना कालाअंब की टीम ने नशा तस्करी के खिलाफ कार्रवाई में एक और सफलता हासिल की है।पिछले कल पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त और नशे के अवैध कारोबार से जुड़े लोगों के बारे में गुप्त सूचनाएँ जुटाने के लिए निकली थी।
गश्त के दौरान जब टीम कालाअंब–नाहन NH के मोगीनंद क्षेत्र में स्थित शुभ खेड़ा कॉलोनी के पास पहुंची तो सड़क के दाहिनी ओर खाली पड़े प्लॉट में खड़ी HP18C-2695 कार पर पुलिस की नजर गई। कार के अंदर दो युवक संदिग्ध अवस्था में बैठे हुए दिखाई दिए।

पुलिस ने मौके पर वाहन की जांच की। पूछताछ में चालक ने अपना नाम नसीम पुत्र गुलाम मोहम्मद, निवासी खेरा, डाकघर मोगीनंद, तहसील नाहन बताया, जबकि उसके साथ बैठे युवक ने अपना नाम सलीम मोहम्मद पुत्र नसीर मोहम्मद, निवासी बांकेबाड़ा, मोगीनंद बताया।
जांच के दौरान पुलिस ने देखा कि दोनों के पैरों के पास एक पैकेट फेंका गया था। संदेह के आधार पर पैकेट को उठाकर खोला गया, जिसमें से 2 ग्राम मादक पदार्थ चिट्टा (हेरोइन) बरामद हुआ।
बरामदगी के बाद पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ पुलिस थाना कालाअंब में ND&PS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। कार्रवाई के बाद पुलिस ने दोनों युवकों को नोटिस जारी करते हुए आगामी तारीख पर अदालत में पेश होने के लिए पाबंद किया और आगे की जांच जारी है।