मोगीनंद में पेयजल संकट गहराया, ग्रामीण टैंकरों से पानी खरीदने को मजबूर

नाहन : औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के अंतर्गत आने वाले गांव मोगीनंद के चार वार्डों में बीते एक माह से गंभीर पेयजल संकट बना हुआ है। यहां के हजारों ग्रामीण पानी की बूंद-बूंद को तरस रहे हैं और उन्हें मजबूरी में टैंकरों से पानी खरीदकर अपनी दैनिक जरूरतें पूरी करनी पड़ रही हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि समस्या बीते लंबे समय से बनी हुई है, लेकिन पिछले एक माह में स्थिति और भी गंभीर हो गई है। करीब 4000 से अधिक लोग इस समय पानी की भारी किल्लत से जूझ रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि हल्की सी बारिश होते ही जल शक्ति विभाग की योजनाओं की पाइपलाइनें टूट जाती हैं और मोटरें खराब हो जाती हैं, जिससे कई दिनों तक जलापूर्ति ठप हो जाती है।

मोगीनंद में पेयजल संकट

गांववासियों ने बताया कि यह स्थिति अब आम हो गई है और विभाग की ओर से कोई स्थायी समाधान नहीं किया जा रहा है। बार-बार शिकायतों के बावजूद विभागीय उदासीनता के कारण ग्रामीणों को रोज़ाना भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

आज ग्रामीणों ने जल शक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता (SE) को ज्ञापन सौंपा, जिसमें पेयजल संकट से अवगत कराते हुए जल्द से जल्द जलापूर्ति बहाल करने की गुहार लगाई गई है। ग्रामीणों ने चेताया कि यदि समय रहते इस समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो उन्हें आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ सकता है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।