यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए सोलन ज़िला प्रशासन प्रतिबद्ध

Photo of author

By Hills Post

सोलन: उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने कहा कि भारी वर्षा के दृष्टिगत ज़िला प्रशासन राष्ट्रीय राजमार्गों सहित अन्य मार्गों पर यातायात सुचारू बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है और पुलिस, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, लोक निर्माण विभाग तथा अन्य सम्बद्ध विभागों को इस दिशा में उचित निर्देश जारी किए गए हैं।

उपायुक्त ने आज राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 05 पर चक्की मोड़ का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं की जांच की। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को निर्देश दिए कि चक्की मोड़ पर भारी वर्षा के कारण नियमित अंतराल पर हो रहे भू-स्खलन के दृष्टिगत यातायात सुचारू बनाए रखने के लिए सभी ऐहतियाती उपाय अपनाए जाएं।

उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र भू-स्खलन की दृष्टि से संवेदनशील है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में यहां यातायात सुचारू है। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को निर्देश दिए कि वर्षा के समय इस स्थान पर यातायात अवरुद्ध होने से बचाने के लिए आवश्यक उपकरण एवं मशीनरी दिन-रात तैनात की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि इस स्थान पर नियमित अनुश्रवण किया जाए और खतरे की स्थिति में वाहनों को सुरक्षित स्थान पर रोक कर यातायात सुचारू बनाया जाए।

मनमोहन शर्मा ने कहा कि यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखने और आपात स्थिति में त्वरित सहायता के लिए चक्की मोड़ पर यातायात पुलिस की तैनाती की गई है। पुलिस जवान भी यहां दिन-रात तैनात रहेंगे। उन्होंने कहा कि भू-स्खलन की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्र होने के कारण वर्षा के समय यहां पहाड़ से मलबा इत्यादि गिरने की सम्भावना रहती है। इस स्थिति से निपटने के लिए हर समय तैयारी आवश्यक है।

मनमोहन शर्मा ने कहा कि शीघ्र ही सेब सीजन में ट्रकों की आवाजाही भी बढ़ेगी। इसके दृष्टिगत ज़िला प्रशासन हर स्तर पर तैयार है। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित बनाया जा रहा है कि राष्ट्रीय राजमार्ग सहित ज़िला के अन्य मार्गों पर पर्यटकों, स्थानीय निवासियों इत्यादि को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। लोक निर्माण विभाग को भी विभिन्न मार्गों पर आवश्यक मशीनरी की तैनाती के निर्देश दिए गए हैं ताकि मार्ग अवरूद्ध होने की स्थिति में शीघ्र बहाली की जा सके।  

चक्की मोड़ पर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 05 के निरीक्षण के समय अतिरिक्त उपायुक्त सोलन राहुल जैन, उपमण्डलाधिकारी कसौली महेन्द्र प्रताप सिंह, उप पुलिस अधीक्षक परवाणु मेहर पंवार सहित राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एवं निर्माण कार्य में संलग्न कम्पनी के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।