युवा ही बनाएंगे 2047 का विकसित भारत, नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस: राज्यपाल

Photo of author

By Hills Post

मंडी: हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने बुधवार को मंडी स्थित सरदार पटेल विश्वविद्यालय (SPU) में आयोजित ‘विकसित भारत युवा नेतृत्व संवाद एवं नशामुक्त भारत अभियान’ के समापन समारोह में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि उनकी ऊर्जा और जिज्ञासा ही भारत को वर्ष 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनाएगी।

राज्यपाल ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा का मकसद केवल करियर बनाना नहीं, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाना होना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत जल्द ही दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है, लेकिन इस सपने को साकार करने के लिए युवाओं को नशे जैसी बुराइयों से दूर रहना होगा। राज्यपाल ने सिंथेटिक ड्रग्स के बढ़ते खतरे पर चिंता जताते हुए कहा कि नशे के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति अपनानी होगी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा से शुरू किया गया ‘नशामुक्त हिमाचल अभियान’ अब शैक्षणिक संस्थानों से निकलकर पंचायतों तक पहुंच चुका है।

कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल ने विश्वविद्यालय परिसर में रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया और छात्रों द्वारा लगाई गई चित्रकला प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। साथ ही, सरदार पटेल की यात्रा पर आधारित एक पुस्तक का विमोचन किया गया। इस अवसर पर कहानी लेखन, भाषण, चित्रकला और कविता पाठ प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया।

विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य ललित कुमार अवस्थी ने अतिथियों का स्वागत किया और विश्वविद्यालय की भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में विधायक अनिल शर्मा सहित जिला प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।