सोलन: अपनी ऐतिहासिक इमारतों और प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध द लॉरेंस स्कूल, सनावर एक बार फिर बॉलीवुड के आकर्षण का केंद्र बना है। हाल ही में, सुपरस्टार रणवीर सिंह ने अपनी आने वाली फिल्म के लिए स्कूल परिसर में तीन दिनों तक शूटिंग की।
फिल्म की शूटिंग के दौरान, रणवीर सिंह ने अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालकर स्कूल के छात्रों के साथ बातचीत की और एक यादगार शाम बिताई। इस मौके पर प्रसिद्ध अभिनेत्री यामी गौतम ने भी स्कूल का दौरा किया। हालांकि यामी फिल्म का हिस्सा नहीं थीं, लेकिन वे सनावर के शांत और सुरम्य वातावरण का आनंद लेने के लिए वहां मौजूद थीं।

स्कूल के पीआरओ, आर.एस. चौहान ने जानकारी दी कि यह एक मल्टी-स्टारर फिल्म है, जिसमें रणवीर सिंह के अलावा संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर. माधवन और सारा अर्जुन जैसे दिग्गज कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।
स्कूल के प्रधानाचार्य, हिम्मत सिंह ढिल्लो ने कहा कि लॉरेंस स्कूल अपनी बेहतरीन शिक्षा के साथ-साथ अपनी सांस्कृतिक विरासत और पर्यावरण संरक्षण के लिए भी जाना जाता है। यही अनूठा संगम फिल्म उद्योग को हमारी ओर आकर्षित करता है।
गौरतलब है कि लॉरेंस स्कूल का बॉलीवुड से पुराना नाता रहा है। सुनील दत्त और नरगिस दत्त से लेकर कबीर बेदी और प्रण जैसे कई प्रसिद्ध सितारों ने अपने बच्चों की शिक्षा के लिए इस प्रतिष्ठित संस्थान पर भरोसा जताया है।