सोलन: लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में राजकीय महाविद्यालय सोलन में दो दिनों तक “Sardar@150” कार्यक्रम की धूम रही। राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) और राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा 30 व 31 अक्टूबर को आयोजित इस कार्यक्रम में छात्रों ने राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया और सरदार पटेल के योगदान को याद किया।
कार्यक्रम की शुरुआत 30 अक्टूबर को पोस्टर मेकिंग और निबंध लेखन प्रतियोगिता के साथ हुई, जिसमें छात्रों ने सरदार पटेल के जीवन और आदर्शों को अपनी कला और विचारों के माध्यम से प्रस्तुत किया।

31 अक्टूबर को हुए मुख्य कार्यक्रम में छात्रों को सरदार पटेल के जीवन पर आधारित एक प्रेरक डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई। इसके बाद, सभी छात्रों और स्टाफ ने राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ ली। इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता और पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने राष्ट्रीय एकता और अखंडता पर अपने विचार रखे।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि, कॉलेज की प्राचार्या डॉ. मनीषा कोहली ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सरदार पटेल का जीवन राष्ट्र की एकता, दृढ़ता और सेवा का एक आदर्श उदाहरण है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को “एक भारत श्रेष्ठ भारत” की भावना को अपने जीवन में अपनाने का संदेश दिया।
इस दो दिवसीय आयोजन में NSS स्वयंसेवकों के साथ-साथ NCC और अन्य विभागों के छात्रों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. प्रियंका मुल्तानी और डॉ. घनश्याम सोनी ने किया।