नाहन : सिरमौर जिला के राजगढ़ क्षेत्र से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। खेरी से करीब 5 किलोमीटर आगे स्थित ब्यालग गांव के पास गिरी नदी के किनारे बुधवार को सन्नी पहलवान का शव बरामद हुआ। यह वही सन्नी पहलवान हैं, जिनका शव 8 अक्टूबर को दाह संस्कार के दौरान अचानक गिरी नदी के बढ़ते जलस्तर में बह गया था।
जानकारी के अनुसार, उस दिन परिजन और ग्रामीण गिरी नदी किनारे सन्नी पहलवान का अंतिम संस्कार कर रहे थे। जैसे ही शव लगभग 30 प्रतिशत तक जल चुका था, अचानक नदी का जलस्तर बढ़ गया और तेज बहाव में शव बह गया। परिजन और ग्रामीणों ने तुरंत तलाश शुरू की, लेकिन तेज धार और ऊँचे जलस्तर के कारण कोई सफलता नहीं मिल सकी।

बीते सात दिनों से लगातार पुलिस टीम और ग्रामीण नदी किनारे व आस-पास के क्षेत्रों में शव की खोज में लगे रहे। बुधवार को जब गिरी नदी का जलस्तर कम हुआ तो तलाशी अभियान फिर से शुरू किया गया। इसी दौरान ब्यालग गांव के पास किनारे पर शव फंसा हुआ मिला।
DSP राजगढ़ विद्या चंद नेगी ने बताया कि शव की पहचान सन्नी पहलवान के रूप में की गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई पूरी की और शव परिजनों को सौंप दिया गया। बाद में परिवार ने रीति-रिवाज के अनुसार अंतिम संस्कार किया।
ग्रामीणों ने राहत की सांस ली कि एक सप्ताह की मशक्कत के बाद सन्नी पहलवान का शव मिल गया, जिससे परिवार को अब अंतिम विदाई देने का अवसर प्राप्त हुआ। इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है।