राजगढ़ की प्रतिभाशाली क्रिकेटर पर्खी ठाकुर लगातार दूसरे साल हिमाचल की महिला U-23 टीम में

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : सिरमौर जिला के राजगढ़ क्षेत्र से संबंध रखने वाली प्रतिभाशाली क्रिकेटर पर्खी ठाकुर ने एक बार फिर अपने दमदार प्रदर्शन के बल पर हिमाचल की महिला अंडर-23 (T-20) एलीट टीम 2025-26 में जगह बना ली है। लगातार मेहनत और अनुशासन के बल पर पर्खी ने चयनकर्ताओं का भरोसा जीता है।

पर्खी पांवटा साहिब स्थित RK Cric Zone अकादमी में कोच रोहित कोलिश के मार्गदर्शन में अभ्यास करती हैं। रोजाना सख़्त मेहनत, फिटनेस और तकनीक पर काम करने का परिणाम है कि वह लगातार अपने खेल में निखार ला रही हैं। जिला स्तरीय टूर्नामेंट में उनके शानदार प्रदर्शन ने चयनकर्ताओं को खासा प्रभावित किया।

यह खिलाड़ी एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं, मिडिल ऑर्डर में जिम्मेदारी से बल्लेबाजी करती हैं और जरूरत पड़ने पर मीडियम पेस गेंदबाजी से टीम को महत्त्वपूर्ण बढ़त दिलाती हैं।

इससे पहले भी यह हिमाचल की अंडर-19 टीम का हिस्सा रह चुकी हैं। पिछले वर्ष भी ये U-23 टीम में शामिल थीं, हालांकि तब इन्हें खेलने का मौका नहीं मिल पाया था। इसके अलावा, इन्होंने पिछले वर्ष इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट में हिमाचल का प्रतिनिधित्व करते हुए शानदार प्रदर्शन किया था, जिसने इनकी क्षमताओं को और स्पष्ट किया।

इनके पिता राजगढ़ के जाने-माने एडवोकेट हैं, और परिवार से मिला मजबूत सहयोग इनकी प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। खेल के प्रति प्रतिबद्धता, निरंतर मेहनत और कोच रोहित कोलिश की ट्रेनिंग ने उन्हें एक मजबूत और विश्वसनीय खिलाड़ी के रूप में तैयार किया है।

राजगढ़ की यह उभरती प्रतिभा इस बार एलीट टूर्नामेंट में हिमाचल के लिए महत्वपूर्ण योगदान दे सकती है। क्रिकेट प्रेमी और स्थानीय खेल जगत इस युवा खिलाड़ी से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।