राजगढ़ की सड़कों पर RTO की दबिश, नियम तोड़ने वालों से वसूला ₹1.17 लाख का जुर्माना

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (RTO) सिरमौर, सोना चंदेल ने आज राजगढ़ क्षेत्र में परिवहन नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए ताबड़तोड़ दबिश दी। इस औचक निरीक्षण के दौरान परिवहन विभाग ने नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले वाहन चालकों से सख्ती से निपटा, जिसके परिणामस्वरूप विभाग ने मौके पर ही 1,17,500 रुपये (एक लाख सत्तरह हज़ार पांच सौ रुपये) का भारी-भरकम जुर्माना वसूला।

फिटनेस और परमिट के अलावा, कई वाहन ओवरलोडिंग करते हुए और आवश्यक दस्तावेज़ों के बिना पाए गए, जिन पर भी नियमानुसार कार्रवाई की गई। कई बसों के खिलाफ यात्रियों को टिकट न देने पर भी कार्रवाई की गई।

RTO की दबिश

आरटीओ सोना चंदेल ने कहा कि सड़क सुरक्षा और यात्री सुविधा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। बिना फिटनेस, बिना परमिट, और बिना टिकट संचालन करने वाले वाहनों पर लगातार शिकंजा कसा जाएगा। उन्होंने वाहन चालकों व ऑपरेटरों को चेतावनी दी कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इस कार्रवाई से क्षेत्र में वाहन चालकों और ऑपरेटरों में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों ने भी इस अभियान की सराहना करते हुए कहा कि इससे न केवल अव्यवस्था पर रोक लगेगी, बल्कि यात्रियों को सुरक्षित और बेहतर सुविधा भी मिलेगी।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।