राजगढ़ के तीन युवक 11.6 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार

नाहन : जिला सिरमौर में नशा तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस विशेष अन्वेषण इकाई (SIU) की टीम ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 11.6 ग्राम मादक पदार्थ चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया है।

यह कार्रवाई उस समय की गई जब SIU टीम सोलन-राजगढ़ मार्ग पर रतौली नाला के निकट गश्त पर थी और नशा तस्करों की गतिविधियों के संबंध में गुप्त सूचना संकलित कर रही थी। मुखबिर से प्राप्त सूचना के अनुसार, तीन युवक राहुल राणा, सचिन ठाकुर और अंकुश राणा लंबे समय से राजगढ़ एवं आसपास के क्षेत्रों में चिट्टा बेचने के अवैध धंधे में संलिप्त थे। बताया गया कि ये युवक अपनी Alto K10 कार (HP16A-3344) में सोलन से राजगढ़ की ओर नशे की खेप लेकर आ रहे थे।

पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए नाका लगाया और संदिग्ध गाड़ी को रोका। तलाशी के दौरान कार सवार तीनों युवकों सचिन ठाकुर पुत्र शमशेर सिंह (निवासी गांव डिबर, डा. लेऊनाना, तहसील राजगढ़), राहुल राणा पुत्र ओमप्रकाश (निवासी गांव शमलेच, डा. कोटला बांगी, तहसील राजगढ़), और अंशुल राणा पुत्र सुभाष राणा (निवासी गांव सरोट, तहसील राजगढ़) के कब्जे से कुल 11.6 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।

पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना राजगढ़ में NDPS Act के तहत मामला दर्ज कर लिया है। तीनों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया, जहां से पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। मामले की गहन जांच-पड़ताल की जा रही है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि आरोपी किस नेटवर्क का हिस्सा हैं और इनके अन्य साथियों की जानकारी प्राप्त की जा सके।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।