नाहन : राजगढ़ उपमंडल के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोटि पधोग में करीब 2 वर्ष से रिक्त चल रहे चिकित्सक पद पर अब नियुक्ति हो गई है। डॉ. ज्योत्सना बैंस ने 12 सितंबर को पदभार संभाला।
चिकित्सक की तैनाती से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है, क्योंकि यह इस इलाके का एकमात्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है। क्षेत्र के लोगों ने पद को भरने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कर्नल धनीराम शांडिल का आभार व्यक्त किया।

डॉ. ज्योत्सना तहसील पच्छाद के ग्राम देवल टिकरी की रहने वाली हैं। उनके पिता डॉ. विद्या प्रकाश बैंस हिमाचल प्रदेश उद्यान विभाग में संयुक्त निदेशक हैं, जबकि उनकी माताजी गृहिणी हैं। उनके बड़े भाई हितेश बैंस भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) रोपड़ में कनिष्ठ अभियंता के पद पर कार्यरत हैं।
उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा एस.वी.एन. राजगढ़ से प्राप्त की, दस जमा दो की पढ़ाई गीता आदर्श विद्यालय सोलन से की तथा नीट-यूजी परीक्षा उत्तीर्ण कर डॉ. यशवंत सिंह परमार मेडिकल कॉलेज नाहन से एमबीबीएस पूरा किया।
डॉ. ज्योत्सना ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता, भाई-बांधव और गुरुजनों को दिया। उनका कहना है कि बचपन से ही उनका झुकाव चिकित्सा विज्ञान की ओर रहा है।
कोटि पधोग में चिकित्सक की नियुक्ति से चार पंचायतों सहित खंड राजगढ़ और सीमावर्ती शिमला जिले के हजारों लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा। मृदुभाषी और मरीजों के प्रति करुणाभाव रखने वाली डॉ. ज्योत्सना की तैनाती से क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती मिलेगी।