राजगढ़ पुलिस की बड़ी सफलता: 626 ग्राम चूरा पोस्त के साथ आरोपी गिरफ्तार

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : पुलिस थाना राजगढ़ की टीम गश्त व आबकारी तथा मादक पदार्थ अधिनियम के अंतर्गत सूचनाएँ एकत्र करने के लिए इलाका हलोनीपुल में गई हुई थी। इस दौरान गुप्त सूत्रों से पुलिस को सूचना मिली कि विवेक ठाकुर पुत्र सुरेन्द्र कुमार, निवासी गांव कुलथ, डा० व तहसील राजगढ़, जिला सिरमौर, हलोनीपुल स्थित अपने टीन के ढारे में मादक पदार्थ बेचने का धंधा करता है।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए करीब 8:45 बजे देवदार फार्म हाउस हलोनीपुल के समीप छापा मारा। मौके पर टीन के ढारे के अंदर काउंटर के पास खड़े व्यक्ति से नाम व पता पूछा गया, तो उसने अपना नाम विवेक ठाकुर बताया।

ढारे की नियमानुसार तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान काउंटर के दाहिनी ओर फ्रीज के साथ फर्श पर रखा एक गुलाबी रंग का कैरी बैग बरामद हुआ। जब बैग की जांच की गई तो उसके अंदर से 626 ग्राम चूरा पोस्त बरामद हुआ।

पुलिस ने मौके पर ही बरामद मादक पदार्थ को कब्जे में लिया और आरोपी विवेक ठाकुर के खिलाफ ND&PS Act के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। फिलहाल अभियोग में अन्वेषण जारी है

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।