नाहन : जिला सिरमौर में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। SIU पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए 50 पेटी (600 बोतलें) देशी शराब बरामद की और एक आरोपी को गिरफ्तार किया।
आज SIU पुलिस टीम गश्त पर थी, जब उन्हें सूचना मिली कि एक शराब तस्कर, जिसका नाम ओम प्रकाश है, अपनी गाड़ी नंबर HP-16-9858 में भारी मात्रा में अवैध शराब लेकर शरगाँव की ओर जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए राजगढ़ क्षेत्र के सनोरा में नाका लगाया और वाहनों की चेकिंग शुरू की।

चेकिंग के दौरान पुलिस ने संदिग्ध गाड़ी को रोका। जब वाहन की तलाशी ली गई, तो उसमें 50 पेटी (600 बोतलें) देशी शराब बरामद हुई। गाड़ी चालक से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम ओम प्रकाश पुत्र सूरज सिंह (निवासी नेरी भगेट, तहसील राजगढ़, जिला सिरमौर) बताया।
पुलिस ने तुरंत ओम प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ पुलिस थाना राजगढ़ में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है ।