राजगढ़ में दिल दहला देने वाली घटना, 10 दिन के नवजात को छोड़ माँ ने की आत्महत्या

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : नगर पंचायत राजगढ़ के वार्ड नंबर 4 में आज एक दर्दनाक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। नेपाली मूल की 19 वर्षीय तृष्णा रावत, पत्नी दीपेंदर खडका, गांव लाहड़, नेपाल ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

जानकारी के अनुसार, मृतिका अपने दस दिन के नवजात शिशु के साथ कमरे में थी। सुबह आसपास के लोगों ने बच्चे के रोने की आवाज सुनी। जब उन्होंने कमरे का दरवाजा खोला, तो तृष्णा को फंदे से लटका पाया गया।

सूत्रों के अनुसार, मृतिका का पति सुबह बाजार मजदूरी और समान खरीदने गया था। कई बार कॉल करने पर जब पत्नी ने फोन नहीं उठाया, तो वह घर लौटकर कमरे में गया और पत्नी को फंदे पर लटका पाया।

घटना की सूचना नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योतिष साहनी ने तुरंत पुलिस को दी। राजगढ़ पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में लिया और मामले की प्रारंभिक जांच शुरू कर दी।

DSP संगड़ाह मुकेश डडवाल, जो राजगढ़ का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे हैं, ने घटना की पुस्टि करते हुए बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिवार को सौंप दिया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की आगामी जांच जारी है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।