राजगढ़ में नशे पर बड़ी चोट: दो अलग-अलग मामलों में चिट्टा बरामद, दो युवक गिरफ्तार

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : सिरमौर पुलिस द्वारा नशा माफिया के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत राजगढ़ में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग मामलों में चिट्टा (हेरोइन) बरामद कर दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का यह अभियान क्षेत्र में नशे के प्रसार को रोकने की दिशा में एक बड़ी सफलता माना जा रहा है।

पहले मामले में, डिटेक्शन सेल राजगढ़ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर रतोली मुख्य सड़क पर नाकाबंदी की। इस दौरान अखिल पुत्र कृष्ण कुमार, निवासी गांव कनेच, राजगढ़, अपनी मोटरसाइकिल HP16A-4824 पर पवियाना से राजगढ़ की ओर आ रहा था। तलाशी के दौरान मोटरसाइकिल के लेफ्ट रियर व्यू मिरर हैंडल में लगी रबर के अंदर से 0.94 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना राजगढ़ में ND&PS Act के तहत मामला दर्ज किया गया है तथा आगे की जांच जारी है।

दूसरे मामले में, पुलिस थाना राजगढ़ की टीम गश्त के दौरान गुप्त सूचना एकत्र कर रही थी। गोयल मोटर नेरी के पास वाहनों की जांच के दौरान अजय कुमार पुत्र प्रेम सिंह, निवासी वार्ड नंबर-01 राजगढ़, अंधेरे में राजगढ़ की ओर पैदल आते देखा गया। पुलिस को देखकर उसने भागने की कोशिश की और अपने हुड से किसी वस्तु को सड़क किनारे फेंक दिया। पुलिस टीम ने उसे तुरंत पकड़ लिया। बाद में जांच में पाया गया कि फेंकी गई सिगरेट की डिब्बी में 0.72 ग्राम चिट्टा छिपाई गई थी। आरोपी के खिलाफ भी ND&PS Act के तहत मामला दर्ज कर जांच आगे बढ़ाई जा रही है।

एसपी सिरमौर निश्चित सिंह नेगी ने मामले की पुस्टि करते हुए बताया कि दोनों आरोपियों को नोटिस पर अदालत में पेश किया गया है और मामले की आगामी जांच जारी है। उन्होंने नशा तस्करी के खिलाफ कड़े कदम उठाते हुए जनता से अपील की है कि ऐसी अवैध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि युवाओं को नशे के चंगुल से बचाया जा सके।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।